2022 के चुनाव में पंजाब की सभी सीटें जीत कर कांग्रेस की सरकार बनाएंगे : पार्षद दीपक शारदा

जालंधर (मोनू) जब-जब जिस जिस सरकार में मुख्यमंत्री आम जनता की सेवा के लिए आया है तब तब वह सरकार प्रदेश में राज करती नजर आती है जिसका ताजा उदाहरण पंजाब सरकार के नवनियुक्त मुख्यमंत्री सरदार चरणजीत सिंह चन्नी की सरकार है जिन्होंने ने बिजली के बिलों को माफ करके सभी लोगों का दिल जीता था उसी तरह उन्होंने पानी के बिल माफ करके लोगों के दिल में जगह नही लोगों के दिलों को जीत लिया।
उक्त विचार पार्षद दीपक शारदा ने दिए उन्होंने कहा कि हम बहुत सौभाग्यशाली है कि हमें हमारी सुप्रीमो सोनिया गांधी ने सरदार चरणजीत सिंह चन्नी जैसे मुख्यमंत्री देकर पंजाब पर बहुत बड़ा उपकार किया और उन्होंने पंजाब की जनता की हर इच्छा को पूरी करने के लिए मुख्यमंत्री को हिदायतें दी आज सरदार चरणजीत सिंह चन्नी जो भी लोगों के लिए कर रहे हैं यह वास्तव में सरकार का कर्तव्य था जो अब चन्नी सरकार कर रही है अब वह दिन दूर नहीं कि जब 2022 के चुनाव में पंजाब की सभी सीटें जीत कर कांग्रेस की सरकार बनाएंगे।
गौरतलब है कि यह पानी के बिलों का मुद्दा सबसे पहले नार्थ क्षेत्र के हमारे लोक प्रिय विधायक बाबा हेनरी ने उठाया था जिसकी प्रेरणा पूर्व मंत्री अवतार हैनरी की थी जिससे इस मुद्दे को और बल मिला जिसे मुख्यमंत्री सरदार चरणजीत चन्नी ने सभी पंजाब के लोगो के पानी के बिलों को माफ किया।
हम पूर्व मंत्री अवतार हैनरी का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने हमे अपनी वार्ड एव कांग्रेस पार्टी में सेवा करने का मौका दिया।

Vinkmag ad

Read Previous

नवजोत सिद्धू की बनाई जिला अध्यक्षों की सूची हाईकमान के पास अटकी ; सुनील जाखड़ ने कसा तंज

Read Next

चन्नी ने `आप` को ‘काले अंग्रेज़’ कहा, केजरीवाल ने भी किया पलटवार