वाराणसी (संजय शर्मा) मोक्ष की नगरी काशी में विश्व के नेता देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा ‘काशी विश्वनाथ कॉरिडोर’ के भव्य लोकार्पण समारोह में पूज्य आचार्य श्री निरंजन पीठाधीश्वर आचार्यमहामण्डलेश्वर परम पूज्यपाद स्वामी कैलाशानंद गिरि जी महाराज भी उपस्थित रहे और इस दिव्य एवं भव्य ऐतिहासिक कार्यक्रम के साक्षी बने । हर सनातन धर्मावलंबी को परम आनंदित करने वाले इस शुभ अवसर पर देशभर के वरिष्ठ संतजन एवं महापुरुष भी उपस्थित रहे।
‘काशी विश्वनाथ कॉरिडोर’ के भव्य लोकार्पण समारोह में स्वामी कैलाशानंद गिरि जी महाराज भी रहे उपस्थित