सुनील जाखड़ ने बुलाई अहम मीटिंग, नवजोत सिद्धू और चरणजीत चन्नी को दिया न्योता

पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़  की ओर से आज विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र प्रचार कमेटी की पहली मीटिंग बुलाई गई है. सुनील जाखड़ को पार्टी ने प्रचार समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया था. इस मीटिंग में शामिल होने के लिए सुनील जाखड़ की ओर से सीएम चरणजीत चन्नी  और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू  को भी न्योता दिया गया है.

सुनील जाखड़ 15 दिसंबर को प्रचार समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. सुनील जाखड़ की ओर से जानकारी मिली है कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू भी बैठक में हिस्सा लेंगे.

पंजाब विधानसभा चुनाव अगले साल की शुरुआत में होना है. कांग्रेस ने पिछले हफ्ते पंजाब चुनाव के लिए विभिन्न पार्टी पैनल की घोषणा की थी, जिसमें अजय माकन को उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग के लिए समिति का प्रमुख बनाया गया था और प्रदेश इकाई के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ को प्रचार समिति के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया था.

सुनील जाखड़ की भूमिका होगी अहम

पार्टी की वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी पार्टी की समन्वय समिति की अध्यक्षता करेंगी और राज्य इकाई के पूर्व प्रमुख एवं राज्यसभा सदस्य प्रताप सिंह बाजवा, घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष होंगे.

बता दें कि कांग्रेस हाईकमान सुनील जाखड़ को विधानसभा चुनाव में अहम भूमिका में देखना चाहता है. सुनील जाखड़ की नाराजगी को दूर करने के लिए पिछले हफ्ते कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उनसे मुलाकात की थी. हिंदू वोटर्स को अपने पाले में बनाए रखने के लिए कांग्रेस पार्टी सुनील जाखड़ को सिद्धू और चन्नी के साथ चेहरा बनाकर पेश कर सकती है.

Vinkmag ad

Read Previous

‘काशी विश्वनाथ कॉरिडोर’ के भव्य लोकार्पण समारोह में स्वामी कैलाशानंद गिरि जी महाराज भी रहे उपस्थित

Read Next

राघव चड्डा के आरोपों को चरणजीत सिंह चन्नी ने किया खारिज, कहा- उलटा पड़ेगा ये दांव