स्व. रमेश कुमार गुप्ता को धार्मिक, सामाजिक, राजनितिक वर्ग से जुड़े लोगो ने भेंट की श्रद्धांजलि

जालंधर (गोपाल महेन्द्रू) उद्योगपति साहिल गुप्ता, सौरभ गुप्ता के पिता रमेश कुमार गुप्ता का स्वर्गवास हो गया था। जिनकी आत्मिक शांति के लिए रखी गई रस्म किरया श्री देवी तालाब मंदिर परिसर स्थित श्रीराम हाल में सम्पन्न हुई। आए हुए पंडितो ने स्व. रमेश कुमार गुप्ता की आत्मिक शांति के लिए पाठ पढ़ श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस मौके पर विधायक बावा हैनरी, पूर्व सीपीएस केडी भंडारी, श्री देवी तालाब मंदिर प्रबंधक कमेटी के महासचिव राजेश विज, एडवोकेट गुलशन शर्मा, सालसल प्राईवेट लि. ग्रुप के सरदार सुलखन सिंह, प्रबलबीर कौर कंग, उद्योगपति कुणाल वर्मा, उद्योगपति कुशल शर्मा, गुरविंदर सिंह, उद्योगपति ललित मित्तल, यशपाल बिंद्रा, सतपाल बिंद्रा, ओएसडी हरप्रीत वालिया, अभिनेता संदीपजीत पतीला, आपाहिज आश्रम के चेयरमैन तरसेम कपूर, पार्षदपति मनमोहन सिंह, उद्योगपति कुक्कू मक्कड़, सन्नी गुप्ता, राजेश गुप्ता, सरबजोत सिंह, रमन शर्मा, पवन मेहता, राजू शर्मा, उद्योगपति राहुल ग्रोवर, विनोद अग्रवाल, किरण अग्रवाल, विक्रम अग्रवाल, गोल्डी अग्रवाल सहित परिवारिक सदस्यो में शीला रानी, रीता रानी, राकेश गुप्ता, सुनीता रानी, संजीव गुप्ता, रीमा रानी, साहिल गुप्ता, आशिमा गुप्ता, सौरभ गुप्ता, दीक्षा गुप्ता, संगीता रानी, सुरिंदर कुमार, मनीष गुप्ता, गीतांजलि गुप्ता, पंकज गुप्ता, शाईना गुप्ता, शुभम गुप्ता, प्रीति गुप्ता, मोहित गुप्ता, सोनम, वरुण, वान्या, आराध्या, तान्या, पनवी, जोत, दिवजोत, चाहत, अंगद, कायरव सहित धार्मिक, सामाजिक, राजनितिक वर्ग से जुड़े लोगो ने स्व. रमेश कुमार गुप्ता श्रद्धांजलि भेंट की।

Vinkmag ad

Read Previous

AAP में शामिल हुए दिनेश ढल्ल ‘काली’

Read Next

कोरोनाः तीसरी डोज के लिए नहीं बुक करना पड़ेगा स्लॉट, यूं पा सकेंगे खुराक; बच्चों को लेकर वैक्सीन कंपनी ने दी यह चेतावनी