कोरोना वायरस की तीसरी डोज के लिए लाभार्थियों को स्लॉट बुक करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वे 10 जनवरी, 2022 से वॉक-इन (सीधे टीका केंद्र पहुंचकर) के जरिए वैक्सीन लगवा सकेंगे। यह जानकारी शुक्रवार (सात जनवरी, 2022) को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के सूत्रों ने दी।
मंत्रालय के सूत्र ने बताया, “कोविन ऐप (CoWIN App) पर नए रजिस्ट्रेशन की कोई जरूरत नहीं है। जिन लोगों ने कोविड-19 के टीके की दो खुराक ले ली हैं, वे सीधे अप्वॉइंटमेंट ले सकते हैं या किसी भी टीकाकरण केंद्र में चले जा सकते हैं।” उन्होंने आगे कहा- ऑनलाइन अप्वॉइंटमेंट सुविधा शनिवार यानी आठ जनवरी, 2022 की शाम से शुरू होगी। साइट पर अप्वॉइंटमेंट के साथ टीकाकरण 10 जनवरी से शुरू होगा।