प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक ने शुक्रवार को कहा कि अब वह खुदरा एवं कॉरपोरेट ग्राहकों दोनों को ही सीमा शुल्क के ऑनलाइन भुगतान की सुविधा देगी। बैंक ने अपने बयान में कहा कि कॉरपोरेट ग्राहक बैंक की कॉरपोरेट इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग की मदद से सीमा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं जबकि खुदरा ग्राहक बैंक के खुदरा इंटरनेट बैंकिंग मंच से इसका भुगतान कर पाएंगे।
बैंक के मुताबिक यह सुविधा शुरू होने के साथ ही ग्राहक भारतीय सीमा शुल्क इलेक्ट्रॉनिक गेटवे की वेबसाइट पर दर्ज बैंकों की सूची में आईसीआईसीआई बैंक को चुनकर शुल्क का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं। आईसीआईसीआई बैंक के लेनदेन बैंकिंग प्रमुख हितेश सेठिया ने भारतीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड के प्रति आभार जताते हुए कहा, “इस सुविधा से बैंक के लाखों ग्राहकों के लिए सीमा शुल्क इलेक्ट्रॉनिक गेटवे की वेबसाइट के जरिये सीमा शुल्क का डिजिटल भुगतान कर पाना आसान हो जाएगा।”