मुंबई में ट्रैफिक जाम की वजह से तलाक, फडऩवीस की पत्नी अमृता के दावे से सियासी उबाल

मुंबई
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडऩवीस की पत्नी अमृता फडऩवीस ने दावा किया है कि मुंबई में तलाक की तीन फीसदी मामले ट्रैफिक जाम की वजह से सामने आते हैं। भाजपा नेता की पत्नी ने कहा कि ट्रैफिक जाम होने की वजह से लोग परिवार को समय नहीं दे पाते हैं, जिसकी वजह से तलाक होता है। अमृता के इस दावे से सियासत गरमा गई है। बता दें कि मुंबई में भाजपा एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अमृता फडऩवीस से पत्रकारों ने पूछा था कि यहां सड़कों की हालत कैसी है? इस पर जवाब देते हुए अमृता ने कहा था कि मुंबई में गढ्ढे और ट्रैफिक काफी बड़े मुद्दे हैं। शहर में तीन फीसदी तलाक ट्रैफिक जाम से होते हैं क्योंकि वे अपने परिवार को वक्त नहीं दे पाते।

उनका ज्यादा समय ट्रैफिक जाम में ही बर्बाद हो जाता है। अमृता के आरोपों का जवाब मुंबई की महापौर किशोरी पेडनेकर ने दिया। उन्होंने कहा कि हमने कभी दावा नहीं किया कि मुबई की सड़क चिकनी हैं, लेकिन जैसे ही हमें जानकारी मिलती है, हम सड़कों की मरम्मत करवाते हैं। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक जाम की वजह से तलाक वाला बयान बिलकुल गलत है। महापौर ने पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा फिलहाल मुंबई को बदनाम करने की कोशिश में लगी है। वहीं प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘बेस्ट इलॉजिक ऑफ दि डे का पुरस्कार उस महिला को जाता है, जो दावा करती है कि 3 फीसदी मुंबईकर सड़कों पर ट्रैफिक के कारण तलाक दे रहे हैं. कृपया छुट्टी का ब्रेक लें… बंगलूर के परिवार कृपया इसे पढऩे से बचें, आपकी शादियों के लिए घातक साबित हो सकता है।

Vinkmag ad

Read Previous

एक दिन में 2.30 लाख से अधिक कोरोनामुक्त; एक लाख 27 हजार 952 नए मरीज, 1059 की मौत

Read Next

फायरिंग हुई, तो नीचे झुक गए थे ओवैसी, हमलावर ने पुलिस को बताई हमले की पूरी कहानी