फायरिंग हुई, तो नीचे झुक गए थे ओवैसी, हमलावर ने पुलिस को बताई हमले की पूरी कहानी

हैदराबाद
गाजियाबाद में मेरठ से लौट रहे हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर हमला हुआ था। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। हमलावर ने अब हथियार लेने से लेकर असदुद्दीन ओवैसी पर फायरिंग करने और मौके से फरार होने तक, पुलिस की पूछताछ में कई खुलासे किए हैं। पुलिस के मुताबिक ओवैसी पर फायरिंग करने वाला आरोपी सचिन बड़ा नेता बनना चाहता था। उसने पुलिस को बताया है कि वह ओवैसी की स्पीच से गुस्से में रहता था। ओवैसी की स्पीच से आहत होकर उसने अपने करीबी दोस्त शुभम के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी। उसने मेरठ के अपने दोस्त आलिम से पिस्टल ली।

सचिन ने पुलिस की पूछताछ में बताया है कि जब आलिम से हथियार लिया, तो उसने पूछा कि क्या करना है हथियार का। आलिम को बताया कि मर्डर करना है। हथियार लेने के बाद पूरी प्लानिंग की। पुलिस के मुताबिक सचिन ने बताया है कि सोशल मीडिया के माध्यम से पता चल जाता था कि ओवैसी की कब और कहां जनसभा होनी है, सचिन ने ये बताया है कि वह ओवैसी के कई कार्यक्रमों में गया, लेकिन अधिक भीड़ के कारण हमला नहीं कर पाया। फिर पता चला कि ओवैसी मेरठ में उम्मीदवार आरिफ के प्रचार के लिए जाने वाले हैं। सचिन ने बताया है कि ओवैसी के पहुंचने से पहले ही पिलखुआ टोल पहुंच गया और उनके आते ही उनकी कार पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। गोली ओवैसी हत्या करने की नीयत से चलाई थी, लेकिन फायरिंग करने लगा तो वह नीचे की ओर झुक गए। उसने नीचे की ओर भी फायर किया। लगा कि ओवैसी को गोली लग चुकी है, तब वह मौके से भाग

Vinkmag ad

Read Previous

मुंबई में ट्रैफिक जाम की वजह से तलाक, फडऩवीस की पत्नी अमृता के दावे से सियासी उबाल

Read Next

भाजपा के पूर्व सांसद चंदू पातला जंगा रेड्डी का निधन, 87 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस