20 फरवरी को आप वोट डालने जरूर जाए : स्वामी सिकंदर जी

अखिल भारतीय दुर्गा सेना संगठन ने करवाया माँ बगलामुखी महायज्ञ

जालन्धर (सोनू/मोनू) अखिल भारतीय दुर्गा सेना संगठन की ओर से सप्ताहिक मां बगलामुखी महायज्ञ का आयोजन प्राचीन शिव मंदिर दामोरिया पुल में बहुत श्रद्धा पूर्वक अखिल भारतीय दुर्गा सेना संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मां बगलामुखी जी के उपासक श्री श्री 108 महाराज स्वामी सिकंदर जी की अध्यक्षा में करवाया गया। जिसमें मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित चंद्र प्रसाद जोशी ने विधिवत पूजा अर्चना कर महायज्ञ का शुभारंभ किया इस महायज्ञ में उपस्थित भक्तों को आशीर्वाद देते हुए अखिल भारतीय दुर्गा सेना संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मां बगलामुखी जी के प्रसिद्ध उपासक श्री श्री 108 महाराज स्वामी सिकंदर जी ने कहा की आप सब 20 फरवरी दिन रविवार को अपनी वोट डालने के लिए अपने घर के नजदीक जहां पर भी मतदान हो रहे हैं वहां पर जाकर अपना कीमती वोट अपने मनपसंद उम्मीदवार को डालें कर पंजाब की तरक्की और खुशहाली के लिए अपना योगदान डाले। महायज्ञ के दौरान पूज्य स्वामी जी ने वैभव शर्मा को जिला प्रधान,अमित गुप्ता को उप प्रधान एवम अश्वनी यादव को महासचीव व कैशियर बनाया और कहा की जल्द से जल्द अपनी टीम बना कर संगठन की जिम्मेवारी संभालो।

Vinkmag ad

Read Previous

राजनाथ सिंह, अनुराग ठाकुर, पीयूष गोयल और मनोज तिवारी कल पंजाब में करेंगे प्रचार : जीवन गुप्ता

Read Next

हालात की समीक्षा कर हटाएं प्रतिबंध, लगातार घट रहे कोरोना केसों को लेकर केंद्र सरकार की राज्यों को सलाह