हालात की समीक्षा कर हटाएं प्रतिबंध, लगातार घट रहे कोरोना केसों को लेकर केंद्र सरकार की राज्यों को सलाह

देश में कोरोना के केस लगातार घट रहे हैं। जाहिर है अब ऐसे में सरकार कोविड से जुड़े प्रतिबंधों को क्रमवार तरीके से हटाने में लगी है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने इस संबंध में सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को कहा है कि वे राज्य में कोविड-19 के हालात की समीक्षा करें और महामारी के कम होते केसों के मद्देनजर प्रतिबंधों को कम करें या फिर हटाएं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि राज्य और केंद्रशासित प्रदेश कोरोना के केसों और इन्फेक्शन के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रतिदिन मॉनीटरिंग करें। इसके अलावा वे पांच रणनीति बनाकर भी अपने यहां महामारी की स्थिति पर नजर रख सकते हैं। इसमें -टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-वैक्सीनेशन और कोविड नियमों का अनुपालन शामिल हैं। केंद्र सरकार ने राज्यों को सलाह देते हुए कहा है कि 21 जनवरी से देश में कोरोना के केसों मे कमी हुई है।

कोरोना महामारी के घटते केसों को देखते हुए गाइडलाइंस की फिर से समीक्षा की गई है। कोरोना के उच्च खतरे को देखते हुए कुछ राज्यों ने अपनी सीमा और एयरपोर्ट पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगाया था। कोविड-19 को देखते हुए सार्वजनिक स्वास्थ्य को एक चुनौती की तरह लिया गया है और उसका प्रबंधन कड़ाई से किया गया। यह भी जरूरी है कि सार्वजनिक और आर्थिक गतिविधियां भी कोविड प्रतिबंधों की वजह से प्रभावित ना हों। आर्थिक गतिविधियां अतिरिक्त प्रतिबंधों की वजह से प्रभावित नहीं होना चाहिए।

देश में एक दिन में घटे 52 हजार सक्रिय मामले

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस महामारी के लगातार घटते मामलों के बीच बीते 24 घंटे में 52 हजार 887 सक्रिय मामले घटे हैं, वहीं इस दौरान 514 लोगों की इस बीमारी से मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 30,615 नए मामले दर्ज किए गए हैं। और इसी के साथ संक्रमितों की संख्या 4,27,23,558 पर पहुंच गई है। इसी अवधि में 82,988 मरीजों ने कोरोना को मात दी है, जिसके साथ ही संक्रमणमुक्त होने वालों की संख्या 4,18,43,446 हो गई है। कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या 52,887 घटकर 3,70,240 रह गई है। मौजूदा समय में देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की दर 0.87 प्रतिशत है, वहीं रिकवरी रेट 97.94 प्रतिशत है।

 

Vinkmag ad

Read Previous

20 फरवरी को आप वोट डालने जरूर जाए : स्वामी सिकंदर जी

Read Next

डिप्टी कमिशनर ने स्ट्रांग रूम और गिनती केन्द्रों के लिए प्रबंधों को दिया अंतिम रूप