डी.एस.एस.डी सी. सेकें. स्कूल में लगाया निशुल्क वैक्सीनेशन कैंप

जालंधर (सोनू/मोनू) डी.एस.एस.डी सी. सेकें. स्कूल सोड़ल रोड में निशुल्क वैक्सीनेशन कैंप प्रिंसिपल संजय शर्मा की देखरेख में लगाया गया
जिसमे किशनपुरा की डिस्पेंसरी के सहोयोग से लगाएं गए इस निशुल्क वैक्सीनेशन कैंप में डाक्टर नितिन कोल की टीम में शामिल मोनिका कुमारी, रमन बाला एवम कुलविंदर कौर ने 200 के करीब 15 से 18 साल तक के बच्चो को कोवाक्सिन,कोवाशील्ड की वैक्सीन लगा कर करोना जैसी बीमारी से बचने के लिए प्रेरित किया।
स्कूल के प्रिंसिपल संजय शर्मा ने जिला प्रशासन एवं स्वास्थ विभाग के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा की करोना से बचना है तो हम सबको वैक्सीन लवाना जरूरी है प्रिंसिपल ने उपास्थित सभी बच्चों को करोना के लक्षणों के बारे में जानकारी दी।
इन मौके पर अध्यापक जशपाल सैनी एवं रंजीत कुमार, वीवीआईएन सोफट सहित सभी स्कूल के अध्यापक मौजूद थे।

Vinkmag ad

Read Previous

रूस के चौतरफा हमलों से दहला यूक्रेन, एयर डिफेंस सिस्टम तबाह, 6 बड़े एयरपोर्ट्स को भी क्षति

Read Next

एचएमवी में विज्ञान सर्वत्र पूज्यते समारोह के चौथे दिन स्टिल एवं वर्किग मॉडल रहे मुख्य आकर्षण