सलमान और सोनाक्षी बने दूल्हा-दुल्हन!… जयमाल की तस्वीरें हुई वायरल, देखें

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की शादी का सबको बेसब्री से इंतजार है. हर कोई ये जानने को बैचेन है कि आखिर भाई जान शादी कब करेंगे. यही वजह है कि कई बार सलमान खान से जुड़ी अफवाहें भी सोशल मीडिया को देखने को मिली हैं. हाल ही में एक तस्वीर भी सलमान और सोनाक्षी की एक फोटो भी खूब वायरल हो रही है जिसमें वो और सोनाक्षी सिन्हा जयमाल डाले हुए मंडप में खड़े हैं. इस फोटो को लेकर दावा किया गया कि सलमान और सोनाक्षी ने गुपचुप शादी रचा ली है. लेकिन अगर आप इसे ध्यान से देखें तो आपको पता चल जाएगा कि इसे फोटोशॉप किया गया है. इसे शेयर करने वाले यूजर ने लिखा कि ‘अफवाहें हैं उन्होंने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है’

आप भी सलमान और सोनाक्षी की नई फोटोशॉप्ड वेडिंग फोटो देखेंगे तो चौंक जाएंगे. तस्वीर में सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा दूल्हा और दुल्हन बने नजर आ रहे हैं. दोनों की जयमाला हो रखी है. ब्राइडल अटायर में वे दोनों एक दूसरे को हाथ जोड़े नजर आते हैं. वरुण और नताशा ने अपनी शादी में ऐसा ही पोज दिया था. इसी फोटो पर यूजर्स ने एक्सपेरिमेंट करने की ठानी. वरुण और नताशा की इस वेडिंग फोटो को ट्विस्ट देते हुए सलमान के डाई हार्ड फैन ने सलमान और सोनाक्षी का चेहरा चिपका दिया. वाकई में फैंस के क्या ही कहने. सलमान और सोनाक्षी की ये फेक वेडिंग फोटो काफी ज्यादा फोटोशॉप्ड है और पहली बार में फेक दिखाई पड़ती है.

 

Vinkmag ad

Read Previous

पंजाब के किसी भी सरकारी ऑफिस में नहीं लगेगी सी.एम की फोटो : भगवंत मान

Read Next

Covid-19: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 45 हजार से कम, चार हजार नए केस आए सामने