Covid-19: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 45 हजार से कम, चार हजार नए केस आए सामने

नई दिल्ली : पिछले 24 घंटे में देश भर में 16 लाख से अधिक कोविड टीके लगाए गए हैं और इसके साथ ही कुल टीकाकरण 179.72 करोड से अधिक हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में देश में 16 लाख 73 हजार 515 कोविड टीके लगाए गए हैं।

इसके साथ ही आज सुबह सात बजे तक 179 करोड़ 72 लाख 515 कोविड टीके दिए जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के चार हजार 194 नए मरीज सामने आए हैं। इनके साथ ही देश में कोरोना रोगियों की संख्या 42 हजार 219 रह गई है।

यह संक्रमित मामलों का 0.10 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 0.52 प्रतिशत हो गई है। मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में छह हजार 208 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल चार करोड़ 24 लाख 26 हजार 328 लोग कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.70 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटे में आठ लाख 12 हजार 365 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 77 करोड़ 68 लाख 94 हजार 810 कोविड परीक्षण किए हैं।

Vinkmag ad

Read Previous

सलमान और सोनाक्षी बने दूल्हा-दुल्हन!… जयमाल की तस्वीरें हुई वायरल, देखें

Read Next

Operation Ganga: सूमी से निकाले गए 242 भारतीय छात्र पहुंचे दिल्ली, अब तक 17 हजार एयरलिफ्ट