आप के विधायकों के आदेश ठेंगे पर ; गाँव ढढा व शेखे में अब भी कट रही है अवैध क्लोनिया

आम आदमी पार्टी के विधायकों की हिदायत व वार्निग के बाबजूद भी जालंधर निगम प्रशासन अवैध क्लोनियो व कब्जो पर कोई कारवाही नही कर रहा है ।जिसके चलते अवैध कब्जाधारीयो के हौसले बढ़ते जा रहे है। जिसका जीता जागता सबूत गाँव ढढा व शेखे में जहा खेतो में अवेध क्लोनोया कट रही है , वही बूटा मंडी क्षेत्र में अवैध रूप से एक मार्बल शोरूम की ओर से अवैध रूप से शेड डाला गया है। जिसकी बकायदा निगम में कर्ण नाम के एक व्यक्ति की ओर से शिकायत भी की गई है।लेकिन उसके बाबजूद कोई एक्शन नही।

यदि यह कहा जाए कि निगम टीम को विधायकों के आदेशो , निर्देशो की कोई परवाह नहीं । जो कि अवैध निर्माणों को शह दे रहे हैं।

जब गणपति मार्बल विक्रेता से इस बारे पूछा गया तो उनहोने कहा कि कबॉडीग की अर्जी लगाई हुई है।

वही क्लोनाइजर निशात से बात करनी चाही तो उन्होमे बिजी होने की बात कह फोन बंद कर दिया।

Vinkmag ad

Read Previous

लोकतंत्र के लिए कांग्रेस का पुनरुद्धार जरूरी : सोनिया गांधी

Read Next

मेला दरबार बाबा रंगा राम बोती वाला जी का 13 को

Most Popular