जालंधर (आदित्य) साल की तरह इस साल भी दरबार बाबा रंगा राम बोती वाला जी का सालाना मेला 13 अप्रैल 2022 को नवी आबादी जलोवाल नजदीक बूटा मंडी जालंधर में करवाया जा रहा है जिस मे साई पपल शाह जी (प्रधान सूफियाना दरगाह प्रबंधक कमेटी पंजाब) एवम पंजाबी गायक माशा आली विशेष रूप से उपस्थित हो कर गुणगान करेंगे। मेले में अटूट लंगर प्रसाद भी लगाया जाएगा आप सभी परिवार सहित सादर आमंत्रित है।
मेला दरबार बाबा रंगा राम बोती वाला जी का 13 को