पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान रविवार को शपथ ग्रहण करने के बाद पहली बार विधानसभा हलका धुरी में पहुंचे। धूरी में उन्होंने गांव मूलोवाल के ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री मंजी साहिब में माथा टेका। यहां गुरुघर की प्रबंधक कमेटी ने उन्हें सिरोपा भेंट करके सम्मानित किया। मीडिया से बातचीत दौरान सीएम मान ने एक और बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि पंजाब के हर जिले में मुख्यमंत्री दफ्तर खोला जाएगा। लोगों की मुश्किलों को चंडीगढ़ के बजाए, उन दफ्तरों में ही हल किया जाएगा।
सीएम ने कहा कि पंजाब के लोगों ने आम आदमी पार्टी में बड़ा विश्वास जताया है। लोगों ने उन्हें जो ताकत बख्शी है, उसका प्रयोग लोगों की भलाई के लिए होगा।आम आदमी पार्टी से लोगों को जो उम्मीदें हैं वह सभी पुरी होंगी। उन्होंने अपनी मांगों को लेकर अलग-अलग स्थान पर रोष प्रदर्शन कर रहे लोगों से अपील करते हुए कहा कि उनकी सरकार बने अभी थोड़ा समय हुआ है, इसलिए हमें कुछ समय दें ताकि पंजाब की जनता की भलाई के लिए रोड मेप तैयार किया जा रहा है। सीएम मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सभी गारंटियां पूरी की जाएंगी।इस मौके डिप्टी कमिश्नर संगरूर जतेंद्र जोरवाल, एसएसपी संगरूर मनदीप सिंह सिद्धू, एसडीएम धूरी इशमित विजय सिंह, आप नेता सतीन्द्र सिंह चट्ठा, जसवीर सिंह जस्सी सेखों, डा. अनवर भसौड़ आदि उपस्थित थे। धूरी आए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ऐतिहासिक शिव मंदिर रणीके में भी नतमस्तक हुए। मंदिर पहुंचने पर महंत हरदेव गिरि व ट्राईडेंट ग्रुप के चेयरमैन एवं मंदिर कमेटी के अध्यक्ष डा. राजिंदर गुप्ता ने उनका विशेष तौर पर स्वागत किया।
अब हर जिले में खुलेंगे सीएम ऑफिस : सीएम भगवंत मान