आम आदमी पार्टी के यशपाल ठाकुर ने किया लंगर का उद्घघाटन
जालंधर (सोनू/मोनू) जगदम्बे नौजवान सभा सोडल नगर की ओर से श्री राम नवमी के पावन पर्व पर कोल्ड ड्रिंक का लंगर लगाया गया। इस लंगर का उद्घघाटन यशपाल ठाकुर प्रधान सोडल मंदिर कारसेवा कमेटी व आम आदमी पार्टी के नेता ने अपने कर कमलों से किया ।इस अवसर पर जगदंबे नौजवान सभा के प्रधान रमेश शर्मा तथा चेयरमैन प्रवेश शर्मा ने सिरोपा डालकर मुख्य अतिथि यशपाल ठाकुर को सम्मानित किया गया। यशपाल ठाकुर ने सभा की ओर से किए जा रहे कार्यों की सराहना की और सभा को अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा की संपन्न लोगों को जरूरतमंद लोगों की सेवा जरूर करनी चाहिए। जरूरतमंदों की सेवा करने का फल ईश्वर द्वारा इस लोक में तथा परलोक में भी अवश्य मिलता है इस मौके पर सभा के चेयरमैन प्रवेश शर्मा प्रधान रमेश शर्मा सोडल मंदिर कमेटी के महासचिव रवि मरवाहा, सुरिंदर शर्मा लब्बी, किशन लाल अरोड़ा, केवल कृष्ण व अन्य भी मौजूद थे।