अखंड समाचार, ब्यूरो : नागरिक उड्डयन महानिदेशालय की जांच में विमानन कंपनियों ने हजारों यात्रियों की जान जोखिम में डालने वाली लापरवाही का खुलासा हुआ है। जांच में पता चला है कि विमान कंपनी स्पाइसजेट के पायलट बिना प्रॉपर ट्रेनिंग लिए ही विमान उड़ा रहे थे।
प्रमुख अरुण कुमार ने बताया कि स्पाइसजेट के 90 पायलट बिना पूरा प्रशिक्षण लिए ही बोइंग 737 मैक्स एयरक्राफ्ट उड़ा रहे थे। मामला पकड़ में आते ही इन सभी पायलट को प्रतिबंधित कर दिया गया है। अब वे पूरा प्रशिक्षण लेने के बाद ही इस एयरक्राफ्ट को उड़ा सकेंगे।
जी सेवा जल्द शुरू होने के आसार, कंपनियों की मांग पर ट्राई ने दिया कीमतों में बड़ी कटौती का सुझाव
उन्होंने कहा कि उन दोषियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करेगा जो इस लापरवाही में शामिल हैं । पायलटों को भी वापस प्रशिक्षण पर भेज दिया गया है । अब वे पूरी तरह ट्रेनिंग लेने के बाद ही काम पर लौट सकेंगे ।
अब कौन जिम्मेदार ! बिना ट्रेनिंग के ही विमान उड़ा रहे थे स्पाइसजेट के 90 पायलट