कांग्रेस नेता की कार को टच हो गई दूसरी गाड़ी, गुस्साये ‘नेताजी’ ने चालक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

अखंड समाचार ब्यूरो : श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर थाना इलाके में एक कार चालक को सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के कथित नेता के कोप का शिकार होना पड़ गया। इस चालक की गाड़ी गलती से कांग्रेस के कथित नेता की कार से पीछे से जरा सी टच हो गई थी। बस फिर क्या था नेताजी को गुस्सा आ गया। सत्ता के मद में चूर नेताजी ने गाड़ी टच करने वाले चालक को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। पिटाई खाने के बाद जब पीड़ित शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचा तो उसने भी मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया। बाद में मामला बढ़ने पर पुलिस ने इस संबंध में किस दर्ज किया है।
दरअसल श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर थाना इलाके में 11 TK रेलवे फाटक के पास सोमवार रात को एक कार चालक अपने निजी वाहन से जा रहा था। इस दौरान उसका वाहन आगे खड़ी कार को टच हो गया। कार को हल्का सा टच होने पर कार चला रहे तथाकथित कांग्रेस नेता अशोक विश्नोई उर्फ अशोक रॉयल अपना आपा खो बैठा। वह कार से निकला और गाड़ी टच करने वाले चालक की सरेआम डंडे से पिटाई करने लगा।

Vinkmag ad

Read Previous

अब कौन जिम्मेदार ! बिना ट्रेनिंग के ही विमान उड़ा रहे थे स्‍पाइसजेट के 90 पायलट

Read Next

जालंधर : गांव वरियाणा में काटी जा रही अवैध कालोनी