बीते 24 घंटे में आए इतने कोरोना केस, कितनी मौतें, पढ़ें पूरी खबर

अखंड समाचार, ब्यूरो : पिछले 24 घंटे के दौरान देश भर में कोरोना संक्रमण के 949 केस आए हैं। जबकि इस दौरान 6 लोगों की मौत हुई। अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,39,972 हो गई। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़कर 11,191 पर पहुंच गई है। उधर राजधानी दिल्ली ने हर किसी की टेंशन बढ़ा दी है। पिछले 24 घंटे के दौरान यहां 325 नए केस मिले हैं. यानी देश के एक चौथाई से ज्यादा केस दिल्ली से ही आए हैं ।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण से मौत के छह और मामले सामने आने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,21,743 हो गई है । वहीं, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 11,191 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में एक्टिव मरीजों की संख्या में 133 की बढ़ोतरी दर्ज की गई. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.76 प्रतिशत है ।

Vinkmag ad

Read Previous

सोनम कपूर के घर से चुराए पैसों का क्या हुआ, पढ़ें पूरी खबर

Read Next

दिल्ली-एनसीआर में सबसे ज्यादा महंगी हुई सीएनजी, 15 दिन में 11 रुपये तो 6 महीने में 24 रुपये बढ़े दाम