दिल्ली-एनसीआर में सबसे ज्यादा महंगी हुई सीएनजी, 15 दिन में 11 रुपये तो 6 महीने में 24 रुपये बढ़े दाम

अखंड समाचार, ब्यूरो : घरेलू प्राकृतिक गैस के दाम दोगुने से भी ज्यादा बढ़ाए जाने के बाद से सीएनजी की कीमतों में आग लगी हुई है। कीमतों में वृद्धि का आलम यह है कि पिछले 15 दिन में ही सीएनजी देश के विभिन्न शहरों में 11 रुपये प्रति किलो तक महंगी हो चुकी है। जबकि पिछले छह महीने में दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी के दाम 24 रुपये बढ़ चुके है ।
मोदी सरकार ने 1 अप्रैल, 2022 से 30 सितंबर, 2022 तक के लिए घरेलू प्राकृतिक गैस के दाम 2.90 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू से बढ़ाकर 6.10 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू कर दिए हैं। इस वजह से गैस वितरण कंपनियों को भी दाम बढ़ाने पर मजबूर होना पड़ा है। इसका बोझ आम आदमी पर पड़ रहा।
दिल्ली में सबसे ज्यादा बढ़ी कीमत
दिल्ली-एनसीआर में 1 अप्रैल से सीएनजी की कीमतों में सबसे ज्यादा 5 बार बढ़ोतरी हो चुकी है। इस दौरान सीएनजी 10.80 रुपये महंगी हो चुकी है। 31 मार्च को दिल्ली में सीएनजी की कीमत 60.01 रुपये प्रति किलो थी ।1 अप्रैल को इसमें 80 पैसे की बढ़ोतरी हुई और यह 60.81 रुपये प्रति किलो हो गई. इसके बाद अंतिम बढ़ोतरी 14 अप्रैल को 2.5 रुपये प्रति किलो हुई । अब दिल्ली में सीएनजी 71.61 रुपये प्रति किलो बिक रही है । जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में यह 74.17 रुपये प्रति किलो पर पहुंच चुकी है। जबकि पिछले छह महीने में दिल्ली में कीमतों में 24.13 रुपये प्रति किलो की वृद्धि हो चुकी है। 2 अक्टूबर, 2021 को दिल्ली में सीएनजी की कीमत 47.48 रुपये प्रति किलो थी।

Vinkmag ad

Read Previous

बीते 24 घंटे में आए इतने कोरोना केस, कितनी मौतें, पढ़ें पूरी खबर

Read Next

18 अप्रैल से हड़ताल पर जाएंगे दिल्ली के ऑटो-टैक्सी वाले, पढ़ें पूरा मामला