अखंड समाचार, आदित्य : बाबा रंगा राम बोती बालाजी का सालाना मेला 13 अप्रैल 2022 को नवी आबादी जलोवाल नजदीक बूटा मंडी जालंधर में करवाया गया और रात 12 बजे बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती श्रद्धा पूर्वक मनाई गई जिसमें साईं पपल शाह जी (प्रधान सूफियाना दरगाह प्रबंधक कमेटी पंजाब)ने अपना सूफियाना प्रोग्राम पेश किया उसके ठीक बाद इंटरनेशनल गायक माशा अली ने बाबा जी का गुणगान करके संगत को निहाल कर दिया
प्रोग्राम में आए सभी मुख्य अतिथियों को सुमन परिवार की तरफ से विशेष रुप से सम्मानित किया गया