अखंड समाचार चंडीगढ़ : राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार को आए एक महीना पूरा हो गया हैं। पंजाब के सीएम भगवंत मान ने घरों में 300 यूनिट बिजली फ्री करने का वादा पूरा कर दिखाया । 1 जुलाई से राज्य के सभी घरों में यह सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। इसी के साथ ही पंजाब सरकार पर भारी बोझ पड़ने वाला है।
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि पंजाब में बिजली फ्री करने से अब कुल 23 हजार करोड़ रुपए खर्च बन रहा है, जबकि सरकार पहले ही 24 हजार करोड़ रुपए घाटे में जा रही है। इससे पॉवरकाम पर 14 हज़ार करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा, वहीं किसानों को भी 7 हज़ार करोड़ की बिजली मुफ्त दी जा रही, साथ ही उद्योगपतियों कि 5 रुपए यूनिट की दर से 23 हज़ार करोड़ रुपए खर्च अलग आएगा