अखंड समाचार ,ब्यूरो : इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। भारत की शीर्ष इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी ओकिनावा ऑटोटेक ने अपने 3215 यूनिट्स प्राइस प्रो स्कूटर ग्राहकों से वापस मंगाए हैं। बैटरी से जुड़ी किसी भी समस्या की जांच के लिए कंपनी यह रिकॉल कर रही है। भारत में इलेक्ट्रिक वाहन इंडस्ट्री की वाहनों को रिकॉल करने की यह पहली घटना है।
ओकिनावा ऑटोटेक का कहना है कि यह रिकॉल उसके टेस्ट कैंप का एक हिस्सा है। कंपनी ने इसके लिए ग्राहकों से कॉन्टैक्ट करना शुरू कर दिया है। कंपनी का कहना है कि ढीले कनेक्टर या किसी भी कमी के लिए बैटरियों की जांच की जाएगी। ग्राहक पूरे भारत में ओकिनावा डीलरशिप में से किसी पर भी मुफ्त में सर्विस करा सकेंगे।
बता दें कि पिछले अक्टूबर से अबतक ओकिनावा के तीन इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग लग चुकी है। इन घटनाओं में दो लोग घायल भी हुए हैं। ओकिनावा के अलावा ओला इलेक्ट्रिक, प्योर ईवी और जितेंद्र ईवी के स्कूटरों में भी आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं।