लुधियाना शहर की मायरा बेरी बेस्ट लुक मॉडल अवॉर्ड से सम्मानित।

अखंड समाचार,ब्यूरो : लुधियाना शहर के राजगुरु नगर स्थित इशमीत सिंह म्यूजिक इंस्टीट्यूट में बच्चों के लिए एक दिन का सोलो एंड ड्यूट डांस कंप्टीशन करवाया गया। जिसमे पंजाब मॉडलिंग शो के ग्रैंड फिनाले में लुधियाना शहर की रम्मी बेरी की बेटी मायरा बेरी ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया और आपको बता दे की मायरा बेरी महज 5 वर्ष की है और इस नन्ही सी बच्ची को पंजाब मॉडलिंग शो के ग्रैंड फिनाले मे बेस्ट लुक मॉडल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। अखंड समाचार परिवार के मुख्य संपादक गोपाल महेंद्रू ने बेरी परिवार की मायरा बेटी को बधाई दी और भविष्य में भी ऐसे ही बेरी परिवार का नाम रोशन करती रहेगी ऐसी प्रभु से प्रार्थना की।

Vinkmag ad

Read Previous

पंजाब वासियों के लिए तोहफा, 1 जुलाई से 300 यूनिट बिजली फ्री, 2 महीने में 600 यूनिट का बिल माफ

Read Next

भारत की इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री में पहला रिकॉल,ओकिनावा ने उठाया यह कदम