KGF 2 ने 8 वें दिन भी Box Office पर कर डाली बंपर कमाई

यश-स्टारर KGF: चैप्टर 2 (KGF: Chapter 2) एक सप्ताह के बाद बॉक्स ऑफिस (KGF Box Office Collection) पर छाई हुई है। 15 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म ने बुधवार (20 अप्रैल) को शानदार कलेक्शन कर प्रभास और तमन्ना भाटिया स्टारर एसएस राजामौली की बाहुबली की लाइफटाइम ग्रॉस इनकम को भी पीछे छोड़ दिया। वहीं 7वें दिन भी इसमें शानदार ग्रोथ देखने को मिली है। शुरुआती सप्ताह में फिल्म ने 700 करोड़ के क्लब में एंट्री मारी थी और इसी के साथ फिल्म ने ‘बाहुबली2’ (Baahubali 2) सहित बॉलीवुड की ‘दंगल’, ‘वॉर’, ‘सुल्तान’, ‘टाइगर जिंदा है’, ‘धूम 3’ जैसी न जाने कितनी ही ब्लॉकबस्टर फिल्मों को मात दी है। इन सभी फिल्मों को ‘केजीएफ चैप्टर 2’ ने न सिर्फ वर्ल्ड वाइड कलेक्शन में बल्कि हिंदी वर्जन (KGF 2 Hindi version) से भी पछाड़ा है। आगे हम आपको इसके 8वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में जानकारी देते हैं। इस तरह से ये आज 750 करोड़ या इससे ज्यादा का बिजनेस कर सकती है। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने ट्विटर पर लिखा और कहा, ‘देशभर से #KGFChapter2 हिंदी के लिए 8वें दिन का शुरुआती अनुमान 16 करोड़ हैं।

Vinkmag ad

Read Previous

जिसके लिए हुआ बवाल, उस लड़की ने कोर्ट में कहा- अपनी मर्जी से की शादी, पति के साथ रहना है

Read Next

सुभाष सौंधी के बेटे पर हुए हमले के मुख्य आरोपी पंचम व पिंपू के करीबी पुलिस की गिरफ में