सुभाष सौंधी के बेटे पर हुए हमले के मुख्य आरोपी पंचम व पिंपू के करीबी पुलिस की गिरफ में

 

गोपाल नगर गोली कांड में सी.आई.ए. स्टाफ ने पंचम के करीबी सुभाना को हिरासत में ले लिया है। सी.आई.ए .स्टाफ ने वीरवार को उसे घर के नजदीक से उठाया।बताया जा रहा है कि साहिल को एस.ओ.यू. ने अरेस्ट किया। सुभाना के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज नही किया था लेकिन पंचम का करीबी होने के कारण और पंचम की लोकेशन जानने के लिए उससे पूछताछ की जा रही है।

Vinkmag ad

Read Previous

KGF 2 ने 8 वें दिन भी Box Office पर कर डाली बंपर कमाई

Read Next

अलका लांबा और कुमार विश्वास के खिलाफ रद्द होगी FIR