गोपाल नगर गोली कांड में सी.आई.ए. स्टाफ ने पंचम के करीबी सुभाना को हिरासत में ले लिया है। सी.आई.ए .स्टाफ ने वीरवार को उसे घर के नजदीक से उठाया।बताया जा रहा है कि साहिल को एस.ओ.यू. ने अरेस्ट किया। सुभाना के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज नही किया था लेकिन पंचम का करीबी होने के कारण और पंचम की लोकेशन जानने के लिए उससे पूछताछ की जा रही है।