दो हिन्दू नेताओ को किया गिरफ्तार, पढ़े पूरी ख़बर

अखंड समाचार, पटियाला (रिपोर्ट आँचल) : पंजाब के पटियाला में खालिस्तान के विरोध में हिंसा हुई थी, इस मामले में हिन्दू नेताओ को गिरफ्तार कर लिया गया। खालिस्‍तान समर्थकों व हिंदू संगठनोंं के सदस्‍यों के बीच हुई टकराव की घटना के विरोध में आज पंजाब बंद किया गया था पर इस एलान का कोई खास असर नहीं दिख रहा है। इस एलाान हिंंदू को संगठनों की ओर से किया गया है।


पंजाब बंद को लेकर पुलिस ने गुरदासपुुर के धारीवाल में शिवसेना बाल ठाकरे के दो नेताओं को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में शिवसेना बाल ठाकरे से निष्कासित हरीश सिंगला को पुलिस ने कल रात को गिरफ्तार किया था। कहा जा रहा है कि कुछ ओर भी लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है।

दूसरी ओर तरनतारन में शिवसेना नेता के घर से खालिस्‍तान जिंदाबाद लिखे पत्र मिले हैं। उन्‍होंने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी। एसएसपी रंजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि डीएसपी बरजिंदर सिंह ने मौके पर जाकर पत्र कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Vinkmag ad

Read Previous

आम आदमी पार्टी के नेता ने किया रेप, FIR हुई दर्ज

Read Next

पटियाला में श्री काली माता के मंदिर पर हमला बेहद निंदनीय : अभिषेक बख़्शी