पटियाला में श्री काली माता के मंदिर पर हमला बेहद निंदनीय : अभिषेक बख़्शी

अखंड समाचार, (रिपोर्ट आदित्य) : पटियाला के श्री काली माता मंदिर पर हुए हमले के बाद पटियाला में हुई तोड़फोड़ तथा हिंसा बेहद निंदनीय हैं और इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से ज़िम्मेदार है। उपरोक्त बातें गोबिन्द गौ धाम के प्रधान अभिषेक बख़्शी ने प्रेस बयान जारी करते हुए कही। इस दौरान अभिषेक बख्शी ने कहा कि इस घटना को प्रशासन द्वारा समय रहते रोका जा सकता था क्योंकि दोनों ही पार्टियों दुबारा पटियाला पुलिस प्रशासन को पहले ही आगाह कर दिया गया था फिर भी पटियाला प्रशासन द्वारा किसी तरह का कोई एक्शन ना लेना कही न कही पंजाब का माहौल ख़राब करने में भागीदार बनना है। अभिषेक बक्शी ने कहा कि पटियाला में सरेआम तोड़फोड़ की गई, तलवारें लहरायी गई तथा गुंडागर्दी का नंगा नाच किया गया। उन्होंने कहा कि पंजाब कि अमन पसंद जनता द्वारा पंजाब के शांति को भंग नहीं होने दिया जाएगा।

Vinkmag ad

Read Previous

दो हिन्दू नेताओ को किया गिरफ्तार, पढ़े पूरी ख़बर

Read Next

भीषण गर्मी और लू का प्रकोप, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी