जालंधर में विकास कार्यों के उद्घाटन को लेकर एक बार फिर छिड़ी सियासी जंग

अखंड समाचार, जालंधर (ब्यूरो) : जालंधर कैंट के बाद अब जालंधर वेस्ट हलके में उद्घाटन से क्रेडिट लेने को लेकर आम आदमी पार्टी के विधायक शीतल अंगुराल और पूर्व विधायक व कांग्रेसी नेता सुशील रिंकू के बीच सोशल मीडिया पर जंग हो गई है।

विधायक शीतल अंगुराल ने आज विधानसभा जालंधर वैस्ट में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत विकास कार्यों के क्रम में “120 फीट रोड़ के निर्माण कार्य”का लोकार्पण किया हैं। इसके तुरंत बाद पूर्व विधायक सुशील रिंकू ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि ‘कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू किए गए 120 फुटी रोड के काम की विजीलैंस जांच करवाने वाले चल रहे काम का फिर से उद्घाटन कर रहे हैं।’ यही नहीं, सुशील रिंकू ने लिखा कि ‘ये जो पब्लिक है सब जानती है।’

शीतल अंगुराल ने कहा कि था कि इसकी जांच के लिए अगर उन्हें मुख्यमंत्री भगवंत मान से मिलना पड़े तो मिलेंगे, लोकपाल के साथ कोर्ट में भी जाएंगे। अंगुराल ने उस समय सभी काम बंद करवाने का निर्देश दिया था, साथ ही यह दावा भी किया था कि विजीलैंस जांच होगी औऱ संबंधित अफसर जेल जाएंगे।

अब जब उसी काम को शीतल अंगुराल ने उद्घाटन किया तो खुद पूर्व विधायक सुशील रिंकू ने ही शीतल अंगुराल पर सवालिया निशान लगा दिया। अभी ये शुरूआत है, आने वाले दिनों में शीतल अंगुराल और सुशील रिंकू के बीच सियासी जंग और तेज हो सकती है।

Vinkmag ad

Read Previous

देश में बिजली संकट को लेकर ग्रहमंत्री के घर बैठक

Read Next

ऐतिहासिक किले से बरामद हुए भारी हथियार,पढ़े पूरी ख़बर