अखंड समाचार, पंजाब (रिपोर्ट आँचल) : श्री आनंदपुर साहिब में स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा किला आनंदगढ़ साहिब से भारी हथियार बरामद किए हैं। पुलिस ने 7 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार किला आनंदगढ़ साहिब की सराय में से 6 बड़े हथियार बरामद होने की सूचना मिली है। इनमें से दोनाली बंदूक 12 बोर, 30 बोर, 315 बोर आदि हथियार शामिल है।
इस मामले की थाना प्रमुख सिमरनजीत सिंह के साथ बात की गई तो उन्होंने बताया कि 7 व्यक्तियों को गिरफ्तार करके यह हथियार बरामद किए गए हैं। इसके अलावा इन हथियारों में से कुछ लाइसेंसधारी हथियार हैं जिनकी जांच पड़ताल की जा रही है। उन्होंने इस सम्बन्धित अन्य कोई भी जानकारी देने से इन्कार करते कहा कि जांच-पड़ताल करने के बाद ही अन्य जानकारी दी जा सकती है।
किला आनंदगढ़ साहिब की सराय का समूचा प्रबंध कार सेवा बाबा संत बाबा सुच्चा सिंह की के निगरानी में चलता है। इस सम्बन्धित जब संत बाबा सुच्चा सिंह जी को फोन किया गया तो उनके सेवक ने फोन उठाया और उनसे इस घटना के बारे में बात की गई तो उन्होने कहा कि संत बाबा सुच्चा सिंह जी अभी पाठ कर रहे हैं इसलिए अभी उनके साथ बातचीत नहीं की जा सकती ओर वही जब इस सम्बन्धित तख्त श्री केसगढ़ साहिब के मैनेजर गुरदीप सिंह कंग के साथ बात की गई तो उन्होंने कहा कि किला आनंदगढ़ साहिब गुरुद्वारे का प्रबंध तो शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पास है परन्तु किला आनंदगढ़ साहिब की सराय का समूचा प्रबंध संत बाबा सुच्चा सिंह जी कार सेवा वालों के पास है।