https://youtu.be/UxMcdm8ajiE
अखंड समाचार, जालंधर (रिपोर्ट आदित्या) : मां बगला मुखी धाम गुलमोहर सिटी होशियारपुर रोड में मां बगला मुखी जयंती का आयोजन 9 मई दिन सोमवार को किया गया है। श्री कंठ जज द्वारा बताया गया कि मां के धाम में हवन यज्ञ में स्वा लाख आहुति के साथ मां बगला मुखी का हवन यज्ञ सम्पूर्ण किया जाएगा। सुबह 7 बजे से ले कर रात 9 बजे तक लंगर परशाद वितरित किया जाएगा। आप सभी परिवार सहित सादर आमन्त्रित है।