थाना डिविजन नंबर 3 में चोरी का मामला सामने आया,पढ़े पूरी ख़बर

अखंड समाचार, जालंधर (ब्यूरो): जालंधर में स्थित सेंट्रल टाउन में कमल शर्मा के घर चोरी हुई है। बताया जा रहा है कि कमरे में पड़ी लोहे को अलमारी का ताला तोड़ कर उसमें से सोने के गहने और 40/50,000 रुपए की नकदी चोरी की गई थी। जिस संबंध में थाना डिवीजन नंबर 3 में मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान एसआई परमदीन खान मुख अफ़सर थाना डिवीजन नंबर 3 की तरफ़ से सभी पुलिस कर्मियों के दोषी हरप्रीत सिंह उर्फ़ हैप्पी स्वर्गीय परमजीत सिंह वासी रानीपुर कंबोआ तहसील फगवाड़ा जिला कपूरथला को गिरफ्तार करके उसके पास से 9637 नगदी बरामद किए। जिसके दौरान पूछताछ के बाद दोषी ने बताया कि उसने मुद्दई मुकदमा के घर से चोरी करी और सोना मेहता ज्वेलर्स को बेच दिया। जिस पर दुकानदार राकेश वर्मा उर्फ ​​टीटू पुत्र स्वर्गीय कुंदन लाल निवासी 13 469 खालवाड़ा गेट फगवाड़ा जिला तथा बिबेश संसमल पुत्र बगल संमल निवासी बहमरखाना मोहल्ला खन्नाकुंज जिला हुगली पश्चिम बंगाल हॉल निवासी लामिया मोहल्ला सराफा बाजार फगवाड़ा जिला कपूरथला को गिरफ्तार कर उनके पास से 151.20 ग्राम सोना बरामद किया गया है. पूछताछ के दौरान आरोपी हरप्रीत की शिनाख्त पर 130 ग्राम सोना और 01 सेट चांदी का झंझरा बरामद किया गया है. सिंह. बी रुपये बरामद आरोपी से और गहराई से पूछताछ की जा रही हैं।

Vinkmag ad

Read Previous

ऐतिहासिक किले से बरामद हुए भारी हथियार,पढ़े पूरी ख़बर

Read Next

मां बगला मुखी धाम गुलमोहर सिटी में जयंती का आयोजन