अखंड समाचार, पंजाब (ब्यूरो) : केंद्रीय जेल में शनिवार व रविवार को 3200 कैदियों का डोप टैस्ट हुआ, जिनमें से 1600 से अधिक पॉजिटिव पाए गए। इनमें से 1200 कैदी ऐसे हैं, जो जेल में बने नशा मुक्ति केंद्र के ओट सैंटर से दवा का सेवन कर रहे हैं जबकि 400 कैदी ऐसे हैं जो नए हैं। इतने बड़े पैमाने पर नशे का सेवन करने वाले कैदी मिलने के बाद सरकार की ङ्क्षचता बढ़ गई है। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश पर जेलों में बंद कैदियों का डोप टैस्ट करवाया जा रहा है। अमृतसर जेल में 3600 कैदी सजा काट रहे हैं।
पंजाब : जेल में बैठे 3200 कैदियों के डोप टेस्ट की रिपोर्ट आती सामने, जानिए कितने निकले पॉजिटिव