बड़ा हादसा: मेट्रो बस ने लड़की को कुचला, देखे दर्दनाक वीडियो

अखंड समाचार, अमृतसर (ब्यूरो) : अमृतसर में आज एक बड़ा हादसा हो गया। मेट्रो बस ड्राइवर द्वारा लड़की को कुचल दिया गया। जानकारी के अनुसार अमृतसर के मॉल रोड में मेट्रो बस के ड्राइवर की ओर से एक नौजवान लड़की को बस के नीचे कुचल दिया गया। इस हादसे में लड़की की एक टांग बुरी तरह से कुचली गई। राहगीरों के विरोध पर बस के ड्राइवर द्वारा लड़की को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। इधर यह बात ध्यान देने योग है कि जबसे अमृतसर में मेट्रो बस चली हैं तब से सैंकड़ों ही दुर्घटनाएं बच्चों की हो चुकी है।

Vinkmag ad

Read Previous

यात्रियों के लिए खास खबर, अमृतसर से शुरू होंगी ये 2 नई उड़ानें

Read Next

किसने कहा की मुझे फांसी चढ़ा दो, पर सोन‍िया गांधी को क्‍यों लपेट रहे