अखंड समाचार,चंडीगढ़ (ब्यूरो) : स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा द्वारा बाबा फरीद मेडिकल यूनिवर्सिटी फरीदकोट के वी.सी. डॉ. राज बहादुर के साथ किए रवैये को लेकर आम आदमी पार्टी विपक्ष के निशाने पर आ गई है। स्वास्थ्य मंत्री के भगवंत मान भी सेहत मंत्री के इस रवैये से खफा दिखाई दे रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक चेतन सिंह जौड़ामाजरा गत दिनों मुख्यमंत्री आवास गए थे लेकिन मुख्यमंत्री उनसे नहीं मिले।
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने इस मामले को लेकर जौड़ामाजरा की फोन पर क्लास भी ली है। इसके बाद इस चर्चा ने भी जोर पकड़ लिया है कि स्वास्थ्य मंत्री के विभाग में फेरबदल हो सकता है, लेकिन इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। उल्लेखनीय है कि गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल अस्पताल में खराब व्यवस्था की शिकायत मिलने के बाद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने शुक्रवार को गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया और यहां की बदहाली पर गुस्सा व्यक्त किया था।
इस दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेज के वी.सी. को बेहद खराब गद्दे पर लेटने को कहा। गंदे और फटे गद्दे पर लेटने से नाराज बाबा फरीद मेडिकल कॉलेज के वी.सी. राज बहादुर ने इस्तीफा दे दिया।