जालंधर, अखंड समाचार (सौरव शर्मा) अखिल भारतीय दुर्गा सेना संगठन की और से मां बगलामुखी हवन यज्ञ का आयोजन अखिल भारतीय दुर्गा सेना संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्री 108 महाराज स्वामी सिकंदर जी की अध्यक्षता में किया गया। मां बगलामुखी जी के हवन यज्ञ में पहुंचे सभी भक्तो से विश्व शांति के लिए स्वामी जी ने हवन यज्ञ में आहुतियां डलवाई और सभी आशीर्वाद देते हुए स्वामी जी ने कहा कि हम सबको एक साथ बैठ कर मां बगलामुखी जी की उपासना करने का जो सौभाग्य मिला है आप सब भक्तजन हर सप्ताह वीरवार वाले दिन सुबह समय पर प्राचीन शिव मंदिर दामोरिया पुल में पहुंच कर हवन यज्ञ में हिस्सा ले और अपने परिवार के साथ साथ अपने प्रांत और देश के लिए सुख शांति की मंगल कामना करे।
मां बगलामुखी हवन यज्ञ आयोजक अखिल भारतीय दुर्गा सेना संगठन