जालंधर: हिन्दू मंदिर एक्ट को लेकर आज निकाला जाएगा विशाल भगवा मार्च

विशाल भगवा मार्च को महामंडलेश्वर स्वामी शांतानंद जी का समर्थन

अखंड समाचार, जालंधर (आर बी): हिन्दू मंदिर एक्ट बनाए जाने की पुरजोर मांग को लेकर आज सुबह 11:00 बजे पटेल चौक नजदीक स्थित साई दास स्कूल के मैदान से विशाल भगवा मार्च निकाला जाएगा। जालंधर शहर में निकलने वाले विशाल भगवा मार्च संबंधी मंदिर एक्ट टीम द्वारा प्रांत संयोजक मनोज नन्ना की अध्यक्षता में चलाए जा रहे जनसंपर्क अभियान को शहर की तमाम मंदिर कमेटियों का तथा सामाजिक कार्यों से जुड़ी समितियों का जोरदार समर्थन मिल रहा है। शुक्रवार हिंदू मंदिर एक्ट टीम के प्रांत संयोजक मनोज नन्ना तथा टीम सदस्यों द्वारा भगवा मार्च को लेकर उदासीन डेरा गोपाल नगर के महामंडलेश्वर स्वामी शांतानंद जी को मिलकर निकाले जाने वाले विशाल भगवा मार्च में शामिल होने का निमंत्रण पत्र दिया। हिंदू मंदिर एक टीम के प्रांत संयोजक मनोज नन्ना ने कहा की उक्त विशाल भगवा मार्च संत समाज, आश्रमों, मंदिरों तथा सनातन धर्म समाज से जुड़े लोगों के सशक्तिकरण को लेकर बनाए जा रहे हिंदू मंदिर एक्ट की मांग को लेकर निकाला जा रहा है। इसलिए प्रत्येक सनातनी धर्म के लोगों को इस विशाल भगवा मार्च में शामिल होना चाहिए ताकि जल्द से जल्द हिंदू मंदिर एक्ट बन सके । संत समाज से जुड़े उक्त सभी महानुभावों ने हिंदू मंदिर एक्ट टीम के प्रांत संयोजक मनोज नन्ना तथा टीम के अन्य सदस्यों को भगवा मार्च में बढ़ चढ़कर भाग लेने तथा सनातन सशक्तिकरण के इस कार्य में प्रत्येक तरह का योगदान देने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर साहिल शर्मा लकी अरोड़ा इत्यादि उपस्थित थे।

Vinkmag ad

Read Previous

जालंधर में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन मनाया गया भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव

Read Next

दिल्ली एमसीडी सदन में जमकर चले जूते-चप्पल; महिला पार्षद भी नहीं रहीं पीछे