दिल्ली एमसीडी सदन में जमकर चले जूते-चप्पल; महिला पार्षद भी नहीं रहीं पीछे

अखंड समाचार — नई दिल्ली (ब्यूरो) : 

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में शुक्रवार को आम आदमी पार्टी और भाजपा पार्षदों में एक बार फिर मारपीट हो गई। इस दौरान दोनों तरफ से जूते-चप्पल, लात-घूंसे चले और इस काम में महिला पार्षद भी पीछे नहीं रहीं। दरअसल, काउंटिंग के दौरान एक वोट को मेयर ने अनवैलिड घोषित कर दिया था। इसके बाद मेयर ने रीकाउंटिंग का आदेश दिया। इसी आदेश के बाद हंगामा शुरू हो गया। पार्षदों के बीच जमकर लात-घूंसे चले। मारपीट में कई पार्षद घायल हो गए। एक पार्षद की हालत खराब हो गई। सूत्रों की मानें तो स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में दोनों पार्टी के तीन-तीन सदस्य जीते थे। इन चुने हुए सदस्यों की लिस्ट पर मेयर शैली ओबेरॉय ने साइन करने से इनकार कर दिया।

उन्होंने एक वोट को अनवैलिड बताकर रिकॉउंटिंग का आदेश दिया। रीकाउंटिंग के फैसले पर निगम सचिव ने साइन करने से मना कर दिया। इस पर मेयर और निगम सचिव के बीच तल्ख बातचीत हो गई। दोनों के बीच हुई तनातनी के दौरान भाजपा पार्षदों ने अनवैलिड वोट को वैलिड करने की मांग की, तो मेयर ने कहा कि अनवैलिड वोट को मान्य नहीं कर सकते। इस पर भाजपा पार्षद टेबलों पर चढक़र मेयर की ओर बढऩे लगे। उन्हें रोकने के लिए आप के पार्षद आगे बढ़े, तो दोनों पार्टियों के पार्षदों में मारपीट शुरू हो गई। उधर आम आदमी पार्टी ने भाजपा के पार्षदों पर मेयर शैली ओबेरॉय पर हमला करने का आरोप लगाया है। इससे पहले शुक्रवार सुबह जैसे ही मतदान शुरू हुआ, बवाना से आप के पार्षद पवन सहरावत भाजपा में शामिल हो गए। उन्होंने कहा कि अभी और पार्षद भाजपा में शामिल होंगे।

Vinkmag ad

Read Previous

जालंधर: हिन्दू मंदिर एक्ट को लेकर आज निकाला जाएगा विशाल भगवा मार्च

Read Next

सुप्रीम कोर्ट ने बुलेट ट्रेन को बताया राष्ट्रीय प्रोजेक्ट